7 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के साथ टक्कर लेने चला ‘भीख’ पर जिन्दा पाकिस्तान
कोलकाता टाइम्स :
जम्मू-कश्मीर से 370 धारा हटाने के फैसले से बौखलाये पाकिस्तान कई ऐसे चूका है जिससे खुद-ब -खुद बर्बादी की कगार पर खड़ा हो गया है। वैसे कंगाल पाकिस्तान के पास बर्बादी के लिए बचा ही क्या है ? पाकिस्तान पर जितना कर्ज का बोझ है, उतनी 43 छोटे देशों की संयुक्त अर्थव्यवस्था है। अपने ऊपर इतने भारी कर्ज के बोझ के बावजूद पाकिस्तान भारत के खिलाफ नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की 2018 की रैंकिंग के मुताबिक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2.71 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर का है। इस लिहाज से भारत दुनिया की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वो इस रैंकिंग में 39वें स्थान पर है. पाकिस्तान की जीडीपी 0.31 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
पाकिस्तान पर इस समय करीब 105 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी कर्ज है। यह रकम 43 देशों की संयुक्त जीडीपी के बराबर है।