January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इस विस्फोटक बल्लेबाज के आज आखरी बार मैदान उतरते ही थम जायेगी फैंस की धड़कन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वेस्टइंडीज के खिलाडी क्रिस गेल आज (बुधवार/14 अगस्त) अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए यह मैच देखना उनके प्रशंसकों के लिए काफी महत्पूर्ण है। उन्होंने आईसीसी विश्व कप से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के बाद इस खेल को अलविदा कह देंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। बुधवार को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच है। इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालाँकि क्रिस गेल को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। वे आईपीएल जैसी टी20 लीग खेलते रहेंगे.

39 साल के क्रिस गेल ना सिर्फ दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता भी गजब की है। वे अपने खेल का आनंद लेने के लिए जाने जाते हैं। उम्र के साथ उनकी फिटनेस कमजोर हुई है। यही कारण है कि वे जब कभी फील्डिंग करते हुए डाइव करते हैं तो इसके बाद इसका जश्न भी मनाते हैं। 1999 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाला यह खिलाड़ी जब इस खेल को अलविदा कहेगा, तो उसके नाम करीब 25 रिकॉर्ड दर्ज होंगे।

Related Posts