June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चोट पर एंटीसेप्टिक के रूप में मूत्र का उपयोग करते थे यह नेता 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पको यह बात अजीब लगती हो लेकिन एक आयोजन में नेताजी ने यह बात खुद अपनी जुबानी कही। जानते हैं वह नेता कौन हैं। बिहार के चर्चित पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव। जी हाँ, होम्योपैथी साइंस कांग्रेस द्वारा आयोजित एक सेमिनार में लालू ने अपने भाषण में होम्योपैथी की तारीफ अपने चुटकुली और विनोदी स्वभाव में करते हुए कहा की जब हम छोटे थे और हमें चोट लग जाती थी तो हम अपने ही यूरिया को घाव पर लगते थे।

लालू का यह  वयान सुनकर वहा उपस्थित लोग अपने आप को ठहाके लगाने से रोक नहीं पाए लालू ने अपने ही मूत्र की तुलना प्रचलित एंटीसेप्टिक डेटॉल से कर डाली साथ में यह भी कहा की हम चोट पर मूत्र लगाते थे और आज लोग डेटॉल लगाते हैं।

बस यही एक उन्‍नति है जो हमने की है लालू का अपना स्वाभाव यहाँ जोरो से छलका।

Related Posts