‘अलग मैदान, अलग खेल, लेकिन खिलाड़ी वही…
कोलकाता टाइम्स :
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी टेरिटोरियल आर्मी के साथ दो सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लौट आये हैं। शनिवार को उन्हें लद्दाख हवाई अड्डे पर देखा गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसमें वह बच्चों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट पर क्रिकेट खेलते हुए देख जा सकते हैं।
तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धोनी आर्मी यूनिफॉर्म में गेंद को अपने अंदाज में हिट कर रहे हैं। इस तस्वीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अलग मैदान, अलग खेल, लेह!
इसी तरह एक अन्य तस्वीर में वो वॉलीबॉल खेलते हुए नज़र आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएस ने लद्दाख में क्रिकेट अकादमी भी खोलने का वादा किया है।
बताते चलें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी ने तय किया था कि वह करीब 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और सेना के जवानों के साथ वक्त बिताएंगे। जिस तहत उन्होंने 30 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक सेना के जवानों के साथ कड़ी ट्रेनिंग ली।