बिकने वाले इस हवा की कीमत सुन उड़ जायेगे होश
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में लोग तरह-तरह की चीज़ें बेचते देखा जा सकते है। लेकिन एक व्यक्ति यहाँ एक बहुत ही नायाब चीज़ बेच रहा है। जर्मनी निवासी जैकब ऑन्गेयर्स (25) द्वारा करीब 15 हज़ार फ़ीट की उचाई से बोतल में ताज़ी हवा भर लोगो को 10 हज़ार रूपए प्रति बोतल के दाम से बेच रहे है।
दरअसल जैकब द्वारा स्काय डाइविंग के दौरान 160 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गिरते हुए कांच की बोतल में यह ताज़ी हवा भरी है। यह बोतलें 250 एमएल की होती है. बोतल में हवा भरते ही जैकब कॉक लगा कर बोतल बंद कर देते है। उसके बाद अपना पैराशूट खोल जमीन पर सुरक्षित लैंडिंग करते ह। .
वह अपने इस अनोखे प्रोडक्ट को 10 हज़ार रूपए प्रति बोतल की दर से बेच रहे है। जैकब के अनुसार उन्हें पूरा यकीन था। महानगरों में रह रहे लोग उनके इस प्रोडक्ट को ज़रूर खरीदेंगे. फ़िलहाल जैकब अपने इस प्रोडक्ट को 10 हज़ार रूपए प्रति बोतल में बिक रहे है। लेकिन जल्द ही वह 15000 फ़ीट की उचाई पर कैद की गयी इस ताज़ी हवा को 19 हजार 900 रुपए प्रति बोतल के दाम पर बेचेंगे।