January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

नताशा के साथ रिश्ते में इस बात से काफी चिढ़ते हैं वरुण धवन

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

फिल्म अभिनेता वरुण धवन की फिल्म कलंक को लोगों ने काफी पसंद किया। वरुण धवन काफी दिनों से नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं दोनों काफी खुश भी दीखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वरुण नताशा की एक बात से काफी चिढ़ते हैं। वरुण ने उनकी प्रेमिका नताशा दलाल को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

एक इंटरव्यू में बोलते हुए वरुण धवन कहते हैं,’सभी जानते हैं मेरी एक गर्लफ्रेंड है। मैं एक लंबे समय से नताशा दलाल के प्यार में हूं। तो जब लोग उसका उपयोग कर खबरें बनाने लगते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। तब मुझे लगता है मैं उन्हें कहूं कि यह मेरी आपसी बात है और आप का इससे कोई लेना-देना नहीं है तो कृपया इस पर टिप्पणी ना करें। हालांकि सोशल मीडिया पर यह असंभव है कि हम लोगों से कहे कहे कि उन्हें कहां पर लक्ष्मण रेखा खींच लेनी चाहिए। हम उन्हें यह कभी नहीं कह पाएंगे।’

इस मौके पर वरुण धवन ने उनकी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वह शादी नहीं करेंगे। हालांकि वह शादी अवश्य करेंगे लेकिन अभी नहीं । वरुण धवन कहते हैं,’मैं और नताशा स्कूल एक साथ गए हैं तो नताशा मेरे माता-पिता को बहुत लंबे समय से जानती हैं। वह हमारे घरेलू कार्यक्रमों का हिस्सा बहुत पहले से रही है। हालांकि तब उसकी तस्वीरें नहीं खींची जाती थी। वह मेरे जीवन में एक चट्टान की तरह है। वह मेरे जीवन के नाव खेवइया है। वह मेरे जीवन को संतुलित और स्थिर बनाती है। वह मेरे लिए मेरे परिवार का अंग है।’

वरुण धवन फिल्म कलंक में ज़फर की भूमिका में हैंl इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।

Related Posts