July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इसकी मदद से आपको मिल सकता है हीरा

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
दुनिया में कई ऐसे तथ्य हैं जो हमें दिखते तो रोज़ हैं, लेकिन हम उन पर कभी ध्यान नहीं देते। लेकिन उन पर कभी हमने गौर नहीं किया है तो जानते है ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों के बारे में। कुछ शानदार और आपके दिमाग हिला देने वाले तथ्यों को लेकर आए हैं हम।

* Tequila की मदद से आपको हीरा मिल सकता है।

* घोड़ों को कभी उल्टी नहीं होती।

* हाथी अपनी सूड़ को इंसानों के हाथों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

* गायों के भी बेस्ट फ्रेंड होते हैं।

* Shoelace के कठोर हिस्से को Aglet कहते हैं।

* कोहनी की चमड़ी इंसानी शरीर की सबसे ढीली चमड़ी होती है।

* एक पेट भरा मगरमच्छ दो साल तक बिना खाए रह सकता है।

* अंतरिक्ष में पता नहीं चलता कि आपको कब पेशाब जाना है। गुरूत्वाकर्षण के अभाव में ऐसा होता है।

* बार कोड पहली बार एक बबलगम के पैकेट पर उपयोग किया गया था।

* Jellyfish में 99% पानी होता है और उनमें दिमाग नहीं होता।

* तितलियां अपने पैरों से स्वाद चख सकती हैं।

* आसमान में दिखने वाले ज़्यादातर तारे असल में टूटे हुए हैं।

* i और j के ऊपर जो आपको बिंदु नज़र आ रहा है उसे Tittle कहते हैं।

* इंग्लिश शब्द Orange संज्ञा नहीं है।

* शराब से भरा एक पूरा बादल अंतरिक्ष में बह रहा है।

Related Posts