अचम्भा : लड़की ने दिमाग में ही पाला दो जुड़वा भ्रूण
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है, कभी-कभी ऐसी चीजें आंखों के सामने आती है जिन पर विश्वास करना भी बहुत मुश्किल होता है लेकिन आपको करना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वाशिंगटन में एक भारतीय छात्रा के सिर से दो जुड़वा भ्रूण निकले हैं, डाक्टरों को लगा था कि लड़की के सिर में ट्यूमर है लेकिन वो ट्यूमर नहीं बल्कि दो जुड़वा भ्रूण थे। छात्रा का नाम यामिनी करानम (26) है जो भारत के हैदराबाद शहर की रहने वाली है और वह कंप्यूटर साइंस की पीएचडी की छात्रा है, जो पिछले एक साल से काफी परेशान थीं, उन्हें महसूस होता था कि वो पढ़ते समय अपना दिमाग केन्द्रित नहीं कर पा रही हैं, उन्हें सोचने, समझने और याद करने में दिक्कत हो रही है, उन्हें कभी-कभी सिर में दर्द भी होता था जिसकी वजह से वो डॉक्टरों के पास गईं, जहां उन्हें लेकर डॉक्टरों में ही झगड़ा होने लगा क्योंकि उनका इलाज करने के लिए न्यूरोलॉजिस्ट ने मना कर दिया था तो वहीं दूसरी ओर न्यूरोसर्जन ने भी कहा इस समस्या का समाधान वो नहीं कर सकते।
थकहार यामिनी लॉस एंजेलिस के स्कलबेस इंस्टीट्यूट के डॉ.हरायर शाहिनियन के पास गईं जिन्होंने यामिनी का ऑप्रेशन किया और आप्रेशन के दौरान पता चला कि यामिनी के सिर में ट्यूमर नहीं बल्कि दो जुड़वा भू्र्ण हैं। यामिनी के मस्तिष्क में मिले टेराटोमा (जुड़वा भ्रूण) में हड्डियां, बाल तथा दांत तक विकसित हो गए थे। खुद यामिनी अपने साथ हुए इस अनोखी बात से हैरान है, हालांकि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे दिमाग में दोनों भ्रूणों को ‘बुरी जुड़वां बहनें’ थीं जो कि उन्हें बीते 26 सालों से परेशान कर रही थी।