फोन के आगे पीछे छूटा मां का प्यार, दुधमुहे को छोड़ निकल पड़ी
फोन न हुआ जिंदगी हो गयी। मोबाइल नमक यह बीमारी लोगों को ऐसी लगी है की इसलके चक्कर में लोग खाना, सोना यहां तक की अपनों तक को भूल गए हैं। यह फोन ही है जो लोगों को रह चलते उनकी जिंदगी तक दाव पर लगा देते हैं। खैर यह तो आम बात हो गयी है। लेकिन फोन के आगे कोई मां अपने बच्चे को भूल जाये कहेंगे ? ऐसा ही हुआ जब एक माँ ने फोन पर बात करने में इतनी ब्यस्त हो गयी की बेटे को गाड़ी में ही छोड़ चल दी। चौंकिए मत। सच्ची घटना है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला फोन पर बात करते हुए चलती जा रही हैं. जबकि पीछे से एक आदमी गोद में एक मासूम बच्चा लिए उसे आवाज दे रहा है। वह आदमी जोर-जोर से चिल्लाकर महिला को रोकता है. महिला के पास जाकर उसे वह बच्चा देता है और पूछता है कि बच्चा आपका ही है ना? महिला हां में जवाब देती है और बच्चे को सीने से लगा लेती है।
दरअसल यह महिला फोन पर बात करने के लिए अपने बच्चे को ऑटो में ही भूल गयी थी। जब ऑटोवाले ने बच्चे को देखा तो वह चलती महिला के पीछे दौड़ा। सोचिये फोन तो कलेजे के टुकड़े को भी पीछे छोड़ दिया।