पाकिस्तान चंद दिन भी नहीं चला सका भारत के साथ व्यापार पर रोक अब गिड़गिड़ा रहा दवा के लिए
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान की निकल गयी हेकड़ी। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के साथ व्यापार पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस फैसले से पाकिस्तान ने कितने बड़ी गलती की है उसका अंदाजा चंद दिनों में ही उसे हो गया। अब यह रोक पाकिस्तान को भारी पड़ने लगी है और अब वह भारत के सामने घुटनों पर आ गया है। दरअसल, पाकिस्तान में इन दिनों जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी हो गई है। इसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने भारत से जीवनरक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ व्यापार पर लगाए गए प्रतिबंध को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और वहां लोगों की सांसें उखड़ने लगी हैं। इसी के चलते सोमवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ आंशिक व्यापार को बहाल कर दिया है। अब पाकिस्तान भारत से जीवनरक्षक दवाएं आयात करेगा। पाकिस्तान द्वारा व्यापार पर लगाई गई रोक का भारत पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। भारत पर लगाए प्रतिबंध को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और पाकिस्तान में जरूरत की चीजें बमुश्किल से उपलब्ध हो पा रही हैं।