November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इस मरीज को देख उड़े डाक्टरों के होश, स्त्री भी और पुरुष भी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वाई मानसिंह अस्पताल में एक मरीज की शरीर की जांच के दौरान डाक्टरों के होश उड़ गए। अस्पताल के सर्जरी विभाग में एक युवक की जांच के दौरान डाक्टरों ने पाया कि युवक बाहर से पुरुष है और अंदर से वह पूरी तरह महिला है। डाक्टरों का कहना है कि चिकित्सा जर्नल्स में दुनियाभर में अब तक ऐसे सिर्फ चार ही मामले सामने आए हैं।
सर्जरी विभाग की यूनिट-5 में डॉ. प्रभा ओम के निर्देशन में युवक का इलाज चल रहा है। डाक्टर ओम ने बताया कि जननांग में तकलीफ की शिकायत लेकर एक 18 वर्षीय युवक अस्तपताल में आया। जांच में पता लगा उसके अंदर स्त्री जननांग, बच्चेदानी, अंडाशय और फेलोपिन ट्यूब है। डाक्टर ने बताया, स्त्री जननांग अंदर तक सीमित थे। युवक के शरीर के अंदर के इन सभी अंगों को ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया। अब युवक सामान्य जीवन जी सकता है। लेकिन बच्चे पैदा नहीं कर सकता।  चिकित्सा विज्ञान में इसे परसिस्टेंट म्यूलेरियन डक्ट सिंड्रोम कहते हैं। यह दुर्लभ बीमारी है। चार साल पहले दिल्ली के एम्स में ऎसा मामला देखने में आया था। यह सिर्फ पुरूषों में ही सामने आती है।

Related Posts