ब्लू टिक ने आखिरकार करा ही डाला तलाक
कोलकाता टाइम्स :
व्हाट्स एप पर पिछले दिनों जो ब्लू टिक फीचर शुरू किया गया है उसके बाद से कई लोगों को परेशानियां हो रही हैं, यह तो सबको पता था लेकिन इसकी वजह से तलाक भी हो सकता है, यह भी पता चल गया है। दुबई में एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने ने आया है।
यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे डाला क्योंकि वह उसके व्हाट्सएप मैसेजेज को नजरअंदाज कर देती थी और कोई भी जवाब नहीं देती थी। इस शख्स की हाल ही में शादी हुई थी। दुबई की ही एक वेबसाइट अल वियाम की ओर से इस व्30 वर्षीय यक्ति के हवाले लिखा है कि इसकी पत्नी अपना ज्यादातर समय सिर्फ फोन पर ही बिताती थी। वह व्हाट्सएप पर सारा दिन बिजी रहती थी। सबके साथ चैट करती थी और सबके मैसेज का रिप्लाई भी करती थी लेकिन हमेशा उसके ही मैसेज नजरअंदाज कर देते थी। ब्रिटिश न्यूज़ पेपर टेलीग्राफ ने इस बारे में खबर छापी है और इसमें लिखा है कि यह महिला अपने घर और अपने बच्चे की भी कोई परवाह नहीं करती थी। इस शख्श को इस बारे में व्हाट्स एप के हालिया फीचर ब्लू टिक की वजह से पता लगा कि उसकी पत्नी उसके मैसेज तो पढ़ रही है लेकिन उनका जवाब नहीं दे रही है। बस पति ने इसके बाद ही पत्नी को तलाक दे डाला।