अपने नाम जैसा ही इस बाजार का काम, भौचक्के रह जायेंगे देख
कोलकाता टाइम्स :
आजकल घरो में आए दिन चोरियां होती ही रहती है। कभी कभी पुलिस चोर को पकड़ लेती है लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। और आपकी चोरी हुई चीज़ों का मिलना भी पॉसिबल नहीं हो पाता है। दरअसल मुम्बई में दक्षिणी मुम्बई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास चोर बाजार है। ये मार्किट 150 साल पुराना है। ये बाज़ार पहले चोर बाजार के नाम से शुरू हुआ था। क्योंकि यहाँ दूकानदार तेज आवाज लगाकर सामन बेचा करते थे। तो यहाँ काफी शोर हुआ करता था।
लेकिन अंग्रेज लोगों के चोर को गलत बोलने के कारण इसका नाम चोर बाजार पड़ गया। यहां सेकंड हैंड कपड़े, ऑटोमोबिल पार्ट्स और चुराई हुई घड़ियां और ब्रांडेड घड़ियों की रेप्लिका, चोरी के विंटेज और एंटीक सजावटी सामान मिलते हैं। इस मार्केट के लिए कहावत कही जाती है कि यहां आपके घर से चोरी हुआ सामान भी मिल जाएगा।