पाकिस्तान को फिर दिखाया आईना : इन 10 दिग्वेज़ों ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार
दरअसल 27 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच श्रीलंका को पाकिस्तान में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। लेकिन श्रीलंका के 10 प्लेयर्स ने पाकिस्तान में जाने से ही इनकार कर दिया। लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल जनिथ परेरा, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकीला धनंजय, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंग लकमल, दिनेश चांदीमल और डिमूथ करुनारत्ने ने इस आगामी सीरीज के लिए अपनी असमर्थता जताई।
खिलाडियों के इस निर्णय के पीछे तीन मार्च, 2009 को लाहौर की वह घटना हैं जब गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका की टीम होटल से जब बाहर निकली तो तालिबान और लश्कर-ए-झांगवी (LeJ) के आतंकियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया। उस कायराना हमले में आठ लोग मारे गए और सात श्रीलंकाई प्लेयर्स और स्टाफ घायल हुए।