July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

व्रत में भी लीजिये इस पिज़्ज़ा-समोसे का मजा, क्योंकि …  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
डोमिनोज ने फैसला किया है कि इस नवरात्रि में वो अपने आधे से ज़्यादा आउटलेट्स में केवल शुद्ध शाकाहारी खाना ही सर्व करेगा। डोमिनोज़ के इस नए मेनू में न आपको न प्याज़ दिखेगी, न लहसुन और न ही अनाज. नवरात्रि में जो इनग्रीडिएंट्स घरों में इस्तेमाल किये जाते हैं, उन्हें ही इस्तेमाल करके ये नया मेनू बनाया गया है. जी हां, अब पिज़्ज़ा बनेगा सिंघाड़े के आटे और साबूदाने से  डोमिनोज़  के लगभग 500 आउटलेट्स में ये ख़ास मेनू सर्व किया जायेगा. ये सब डोमिनोज़  में अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी त्योहार के अवसर पर  डोमिनोज़   ने ऐसी पेशकश की हो। इससे पहले भी  डोमिनोज़  ऐसा कर चुका है। नवरात्रि के पूरे 9 दिनों में आप  डोमिनोज़  जा कर व्रत के लिए ख़ास बनाए गए मेनू का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
डोमिनोज़ के ने बताया कि इन दिनों में लोग वैसे भी मांसाहारी खाना कम ही खाते हैं। अपने इस कदम से वो साबित करना चाहते हैं कि डोमिनोज़ सही मायनों में एक ग्लोबल ब्रांड है, जो हर जगह के कस्टमर्स के अनुरूप खुद को ढालता है और उनकी ज़रूरतों का ख़याल रखता है।

नवरात्रि के व्रत में सेंधा नमक खाए जाने की परंपरा है। इसलिए इस दौरान वो आम नमक न इस्तेमाल करके सेंधा नमक का प्रयोग करेंगे।  डोमिनोज़   को उम्मीद है कि इस तरह उनके वो कस्टमर्स भी पिज़्ज़ा का लुत्फ़ उठा पाएंगे जो नवरात्रि में व्रत रखते हैं।

Related Posts