व्रत में भी लीजिये इस पिज़्ज़ा-समोसे का मजा, क्योंकि …
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी त्योहार के अवसर पर डोमिनोज़ ने ऐसी पेशकश की हो। इससे पहले भी डोमिनोज़ ऐसा कर चुका है। नवरात्रि के पूरे 9 दिनों में आप डोमिनोज़ जा कर व्रत के लिए ख़ास बनाए गए मेनू का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
डोमिनोज़ के ने बताया कि इन दिनों में लोग वैसे भी मांसाहारी खाना कम ही खाते हैं। अपने इस कदम से वो साबित करना चाहते हैं कि डोमिनोज़ सही मायनों में एक ग्लोबल ब्रांड है, जो हर जगह के कस्टमर्स के अनुरूप खुद को ढालता है और उनकी ज़रूरतों का ख़याल रखता है।
नवरात्रि के व्रत में सेंधा नमक खाए जाने की परंपरा है। इसलिए इस दौरान वो आम नमक न इस्तेमाल करके सेंधा नमक का प्रयोग करेंगे। डोमिनोज़ को उम्मीद है कि इस तरह उनके वो कस्टमर्स भी पिज़्ज़ा का लुत्फ़ उठा पाएंगे जो नवरात्रि में व्रत रखते हैं।