October 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

अर्जुन-विक्रम विजेता आमिर खान के रेसलिंग गुरु को मिला मीडिया रत्न पुरस्कार

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
भारत में पिछले कुछ सालों में कुश्ती की लोकप्रियता में बहुत इजाफा हुआ है। पिछले कुछ सालों में कुश्ती पर बनी फिल्मों ने इस खेल की लोकप्रयिता को राष्ट्रीय स्तर प्रदान किया है। भारतीय पहलवानों ने भी देश के साथ ही विदेशों में भी नाम रोशन कर इस लोकप्रयिता में सबसे बड़ा योगदान दिया है। ऐसे ही दुनिया में भारतीय कुश्ती की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले अर्जुन अवॉर्ड और विक्रम पुरस्कार जीत चुके इंटरनेशनल  पहलवान  कृपाशंकर बिश्नोई  को ‘राष्ट्रीय मीडिया रत्न’ पुरस्कार 2019 के लिए नामांकित किया गया है। इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 21 सितम्बर को नई दिल्ली में होगा।

मध्यप्रदेश के निवासी कृपाशंकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के अलावा सुपरहिट फिल्म दंगल के लिए सुपरस्टार आमिर खान को प्रशिक्षित किया था। बिश्नोई इसके अलावा इंटरनेशनल रेफरी और महिला कुश्ती टीम के कोच के तौर भी सेवाएं दे चुके हैं।

Related Posts