यहां दे रहे ‘डिप्लोमा इन प्रॉस्टीट्यूशन’ की डिग्री
इसकी शुरुआत की है स्पेन ने । स्पेन के वेलेनिका की एक कंपनी ने वेश्यावृत्ति में प्रोफेशनल कोर्स शुरू किया है। जहां कंपनी कोर्स में स्नातक कर चुकीं वेश्याओं को नौकरी तक की गारंटी दे रही है। साथ ही कम्पनी ये भी कह रही है की अगर स्टूडेंट ने कोर्स के बाद अच्छा अमाउंट नहीं कमाया तो संस्थान उनका पैसा वापस कर देगा। डेली मेल से आई एक खबर के मुताबिक 100 यूरो खर्च करने पर छात्र छात्राओं को विश्व के सबसे पुराने पेशे वेश्यावृति का इतिहास पढ़ाया जाएगा। पाठयक्रम में सेक्स खिलौनों का इस्तेमाल और सेक्स से संबंधित जानकारी का एक अलग शोर्ट टर्म कोर्स भी तैयार है, जो उन्हें इस विषय पर जानकारी देगा। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया की रोज दो घंटा पढ़ाए जाने वाले इस एक हफ्ते के कोर्स के लिए 19 से 45 वर्ष के 95 लोगों ने आवेदन किया है। आपको बताते चलें की स्पेन के अलावा दुनिया भर में इस कोर्स की खूब आलोचना भी हो रही है। कंपनी ने अपना दावा पेश करते हुए कहा है की ये कोर्स राष्ट्र के हित में है। जहां उनके इस कोर्स से देह व्यापार ज्यादा सुरक्षित तरीके से किया जा सकेगा और शिक्षित सेक्स वर्कर तैयार होंगे जो कानून के खिलाफ काम नहीं करेंगे।