हैरान कर देगा तीन चिप्स चोरी होने के अजीब मुकदमा
कोलकाता टाइम्स :
एक महिला को तीन चिप्स चुराने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये घटना रोचक इसलिए भी है क्योंकि इस महिला ने एक पुलिस अधिकारी के तीन चिप्स चुरा लिए इस पर दोयम दर्जे की चोरी का मुकदमा लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुई। दरअसल एक पुलिस अधिकारी यहां के इटालियन पिज्जा किचन में चिप्स खा रहा था और एक महिला उसके सामने आकर बैठ जाती है और बातचीत करने की कोशिश करती है।
इस बातचीत के बीच में वो पुलिस अधिकारी के चिप्स उठाकर खा लेती है। इसके बाद पुलिस अधिकारी उसको रोकता है लेकिन इसी बीच में वो दूसरा चिप्स उठाकर खा लेती है। पुलिस ऑफिसर उसको फिर रोकता है लेकिन वो फिर उठाकर तीसरा चिप्स खा लेती है।
इतने में पुलिस वाले को गुस्सा आता है और वो उसे वहीं गिरफ्तार कर लेता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की उसमें चोरी का इल्जाम लगाया गया और वो भी तीन फ्रेंच फ्राइड पोटेटो। और इस महिला पर दोयम दर्जे की चोरी का इल्जाम लगाया गया है।