पाकिस्तान क्रिकेटरों की थाली से बिरयानी हुई गायब, मिठाई पर लगी रोक
कोलकाता टाइम्स :
बेचारे पाकिस्तानी क्रिकेटर। एक तो देश का यह हाल उसपर पेट पर मार पड़े तो कब तक सहन होगी। तजा ख़बरों के अनुसार अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खाने की थाली से बिरियानी गायब हो गयी। और हां, मुँह मीठा भी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पाकिस्तान के नये मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के आहार और पोषण की योजना बदल दी है। मिसबाह ने आदेश जारी किये हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा। क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।
कायदे आजम ट्रॉफी मैच में खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।