सरकार की ‘राहत’ ने चंद घंटों में बाजार को पहुंचाया नया रिकॉर्ड पर

कोलकाता टाइम्स :
सरकार का भरोसा लोगों में कैसे नयी जान फूंकती है इसका सबसे बड़ा उदहारण आज का शेयर बाजार है। देश के प्रमुख शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के चेहरे पर खुशी लौटाने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वित्त मंत्री के ऐलान से खुश हुआ सेंसेक्स ऐसा झूमा की चढ़कर 38,000 से पार निकल गया और निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंक की तेजी देखी गई. हाल-फिलहाल में भारतीय शेयर बाजार 20 मई के बाद पहली बार रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि यह निफ्टी में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है।
आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट सोम्पनियों को बड़ी रहत देते हुए टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया है. यह प्रस्ताव घरेलू कंपनियों और नई कंपनियों दोनों के लिए है. वित्त मंत्री ने बताया कि इसको अध्यादेश के जरिये लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा बिना किसी छूट के कॉरपोरेट टैक्स 22 प्रतिशत होगा। साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा. आगे पढ़िए वो 4 कारण जिनकी वजह से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यव्था को मजबूती देने के लिए डेढ़ लाख रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। फाइनेंस मिनिस्टर के इस ऐलान के बाद निवेशकों का भरोसा जगा और शेयर बाजार में तेजी से लिवाली का दौर शुरू हो गया। चंद घंटों में शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया।