January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मशहूर मॉडल ने सेक्स के आगे चढ़ा दी दो बच्चों की बलि 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क माँ का ऐसा घिनौना चेहरा शायद ही देखने को मिले। जिसने अपनी मासूम बच्चों को इसलिए मार डाला ताकि अपनी सेक्स की हवस आसानी से पूरा कर सके। मशहूर मॉडल लुईस पोर्टोन को सेक्स की ऐसी लत लगी कि वह देह व्यापार करने लगी। इसके बाद कस्टमर तक जाने के लिए उसने अपने दो बच्चों की भी हत्या कर दी। इस 23 वर्षीय निर्दयी मां को उम्रकैद (32 साल) की सजा सुनाई गई है। लुईस के भाई के मुताबिक लुईस बचपन से ही ऐसी है और उसने अपनी नानी के पास जाने से तब इंकार कर दिया था जब नानी मरने के करीब थी।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक लुईस को ग्राहकों के पास जब जाना पड़ता था तब कई बार बच्चों को संभालने के कारण वह जा नहीं पाती जिस कारण उसे बहुत बुरा लगता। लुईस को सेक्स की लत इतनी ज्यादा थी कि एक बार उसका बच्चा अस्पताल में भर्ती था तब भी उसने कस्टमर को टाइम दे रखा था।

लुईस ने इस घटना को 14-15 जनवरी 2018 को अंजाम दिया था। अब उसे सजा सुनाई गई है। लुईस की एक बेटी 5 साल और दूसरी 16 माह की थी। पहले पांच वर्षीय लेक्सी ड्रेपर को मृत पाया गया, 16 महीने की स्कारलेट वॉन का 18 दिन बाद अस्पताल जाने के बाद निधन हो गया।

Related Posts