आँख में गए कचरे को मसले नहीं ऐसे निकाले
1. सूती कपड़े को पानी में भिगोएं और आंखों के कोनों पर इसे रखकर दवाएं। बस इतना ध्यान रखें कि कॉर्निया को मसलें नहीं। ये संवेदनशील होता है, इसे नुकसान न पहुंचाएं। सूती कपड़ा सफेद होगा तो आपकोमसले आंख में फंसा धूल का कण निकलने के बाद दिख जाएगा।
2. आंखों में ठंडे पानी की छींटें मारें। आप आंखें खोलकर पानी के नल के नीचे भी चेहरा रख सकते हो। पानी से आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा इसलिए घबराएं नहीं।
3. कई बार पलकों के अंदर कोई धूल कंकड़ फंस जाता है। ऐसे में आप अपनी ऊपरी पलकों को उठाकर निचली पलकों पर रखें। फिर आंखें रोल करें जिससे कि फंसा हुआ धूल का कण निकल जाए।
4. अगर आप खुद अपनी आंखों से धूल मिट्टी निकाल न पाएं तो अपने दोस्त की मदद लें। अपनी पलकों को ऊपर की तरफ उठाएं ताकि आसानी हो।
5. अगर आंख में कुछ जाकर फंस जाए, तो सबसे अच्छा होता है कि आप तुरंत कई बार पलकों को झपकाएं। जितना ज्यादा आप पलकें झपकाएंगे, उतना ज्यादा चांस होगा कि आपकी आंख से वो निकल जाएगा।