ट्रेलर इतना धमाकेदार तो फिल्म तो हंसी के सारे रिकॉर्ड तोड़ ही डालेगी
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हॉउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। लंबे समय के इंतजार के बाद, बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देखने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हा जाएंगे. बता दें, यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर चल रही उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। बता दें कि ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है। जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे। जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा। एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा गर्ग और कई कलाकार भूमिकाओं में हैं।