सच बोलने की सजा : इमरान खान के विदेशी दौरे पर बैन लगाने की मांग
कोलकाता टाइम्स :
कश्मीर को लेकर पहले तो विदेशी ताकतों ने साथ छोड़ा अब तो घर में ही अकेला पड़ गए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान। एवज में अब तो देश में ही इमरान के खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कहना है कि इमरान खान के विदेशी दौरे पर बैन लगना चाहिए, क्योंकि वो वहां जा कर देश की बदनामी करवाते हैं।
PPP के सांसद मुस्तफा नवाज़ खोखकर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इमरान खान दुनिया में पाकिस्तान का पक्ष रखने की बजाय अपने ही देश के खिलाफ बोल रहे हैं। लिहाजा भारतीय मीडिया में पाकिस्तान का मज़ाक उड़या जा रहा है।
मुस्तफा नवाज़ खोखकर ने कहा, ‘अमेरिका के दौरे पर इमरान खान ने कहा कि आर्मी और आईएसआई ने अलकायदा को ट्रेंनिंग दी। इस बात से हर तरफ पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने ईरान के दौरे पर कहा था कि पाकिस्तान एक आतंकवादियों का देश है।’ PPP के नेता मुस्तफा नवाज़ खोखकर ने इमरान खान के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि इमरान खान के विदेश में भाषण देने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर बैन लगना चाहिए।