सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में भारत को शामिल देख फिसड्डी पाकिस्तान की बोलती बंद
संभलके पाकिस्तान। भारत की इस खबर से पाकिस्तान की नींद तो उड़ ही गयी होगी। आखिर दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली चौथे स्थान पर शामिल भारतीय सेनाओं से जो अब उनका पन्गा है। जबकि पाकिस्तानी सेना इस सूची में पंद्रहवें स्थान पर है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा ‘ग्लोबल फायरपावर्स 2019’ की सैन्य शक्ति से संबंधित रिपोर्ट में हुआ है। इसमें बताया गया है कि विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में पहले स्थान पर अमेरिका की सेना है। दूसरे नंबर पर रूस व तीसरे नंबर पर चीन है। भारत का स्थान चौथा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल फायरपावर ने इस सूची में 137 देशों की सेनाओं को शामिल किया है।
इनकी रैंकिंग इनके पास मौजूद हथियारों और सैनिकों की संख्या मात्र से नहीं की गई है बल्कि इस बात को आंका गया है कि हथियार कितने तरह के हैं, सेना की कुल श्रमशक्ति कितनी है, उस देश की जनसंख्या, भूगोल व विकास के संदर्भ में सैन्य शक्ति का क्या स्वरूप है. रैंकिंग में परमाणु हथियार संपन्न देशों को बोनस अंक दिए गए हैं लेकिन अंतिम रैंकिंग में इन अंकों को शामिल नहीं किया गया है।