November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

PPF में निवेश करने वालों के लिए सरकार ने ब्याज पर दिया यह तोहफा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

छोटी बचत धारकों के लिए खुशखबरी। केंद्र सरकार ने उन्हें तोहफा दिया है। फेस्टिव सीजन में सरकार ने इन योजनाओं (Interest Rate on PPF, NSC) की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। छोटी बचत योजनाओं पर पहले की तरह ही ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा. इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की सभी स्माल सेविंग स्किम और पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, NSC जैसी योजनाएं शामिल हैं। इनमें निवेश पर आपको पिछली तिमाही जैसा ही ब्याज मिलेगा। बता दें, सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही आधार तय करती है। 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं होने पर किस योजना पर कितना ब्याज मिलेगा।
– सुकन्या समृद्धि योजना- 8.4 फीसदी
– सीनियर सिटीजन स्कीम (SCSS)- 8.6 फीसदी
– पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)-  7.9 प्रतिशत
– नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC)- 7.9 प्रतिशत

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि स्कीम को बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा एक से तीन साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

Related Posts