June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

गलती से भी इस आइलैंड को खरीदने की सोची तो मौत सर पर है 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

जी हाँ इस आइलैंड को जो खरीदता है, मर जाता है। वैसे तो दुनिया में कुछ जगह हमेशा से ही लोगों के लिए रहस्यमयी रहीं हैं। ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह है, जहां जाने वाले हर शख्स की मौत होना तय है। इटली का आईसोला का गैओला आईलैंड को दुनिया शापित मानती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस आईलैंड के सभी ऑनर किसी न किसी कारण रहस्यमयी मौत हो जाती है।

इन हादसों की शुरुआत 1920 से हुई, जब स्विस ऑनर हैन्स ब्राउन की अचानक मृत्यु हो गई और उनकी बॉडी एक कारपेट में लिपटी हुई मिली। बाद में इस आईलैंड को जर्मनी के ओटो ग्रूनबैक ने खरीद लिया, जिनकी मौत दिल का दौरा पड़ने हुई। इस आईलैंड के एक अन्य ऑनरों ने सुसाइड कर लिया।

मल्टी बिलिनियर पॉल गेटी ने भी इस आईलैंड को खरीदा था, लेकिन उनके पोते का किडनेप होने के बाद इसे बेच दिया गया। इस आईलैंड का आखिरी मालिक अब जेल में है। लेकिन इस आईलैंड के शापित होने में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता।

Related Posts