January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान की गद्दी हिल रही पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ की आहट से !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने स्वास्थ्य के साथ ही अपनी पार्टी को फिर से खड़ा कर पाकिस्तान लौटने की पुरजोर तैयारी में हियँ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ। अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (APML) को फिर से खड़ा कर राष्ट्रीय राजनीति में लौटने की योजना बना रहे हैं। जियो न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में एक दुर्लभ बीमारी का इलाज करा रहे पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

वर्तमान में, दुबई में मौजूद एपीएमएल प्रमुख पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक वीडियो लिंक के माध्यम से रविवार को इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि वह मेडिकल जांच के लिए वह पिछले सप्ताह अमेरिका गए थे।

पार्टी ने कहा कि मुशर्रफ, जिन्होंने लगभग एक दशक तक पाकिस्तान पर शासन किया, उनके जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं है। बता दे, पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ 2016 में इलाज कराने के लिए दुबई गए थे और तब से वापस नहीं आए हैं।

Related Posts