SBI का ग्राहकों को महानवमी का तोहफा, डेबिट कार्ड से खरीदो EMI से चुकाओ
कोलकाता टाइम्स :
एसबीआई का अपने ग्राहकों के लिए त्योहारों का तौफा। एसबीआई ने रिटेल स्टोर में दिखाई दे रहे फुटफॉल को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने महानवमी के मौके पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए शॉपिंग करना और भी आसान होगा। क्योंकि बैंक अब अपने डेबिट कार्ड पर ईएमआई का ऑप्शन लेकर आया है। एसबीआई के 30 करोड़ डेबिट कार्ड यूजर हैं जिनमें से 45 लाख यूजर इसका फायदा उठा सकते है।
सिर्फ यही नहीं बैंक अपनी ऑफर के साथ ग्राहको को 6 से 18 महीने की ईएमआई की ऑप्शन दे रहा है वो भी जीरो डॉक्यूमेंट पर। एसबीआई की तरफ से आज से सर्विस चार्ज के अलावा मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) मेंटेन नहीं करने पर लगने वाली पेनाल्टी में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके अलावा भी बैंक ने कई बदलाव किए हैं, जो आज से लागू हो गए हैं। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन भी सस्ता हो जाएगा। इससे कही न कही आपकी जेब को फायदा होगा।