कोतवाल के सर बंदर देख आई याद, ‘जब सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का’
कोलकाता टाइम्स :
लीजिये यहां तो यह बंदर सीधे कोतवाल साहब के सर चढ़ बैठा। अब इसे किसी का क्या डर ? उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इन दिनों सोशल मीडिया पर जो विडिओ वायरल है उसे देख तो वह मशहूर गाना ‘सइया भये कोतवाल तो डर काहे का’ याद आ। गया। क्यूंकि यहां एक बंदर कोतवाली में जा पहुंचा और कोतवाल साहब के सिर पर चढ़कर बैठ गया।
जानकारी के मुताबिक, बंदर को अंदर देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे भागने की कोशिश की। लेकिन उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी शांत हुए उसने मौका देखा और कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी के कंधे जा बैठा। बंदर की इस हरकत के देखकर पुलिसकर्मी हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 20 मिनट तक बंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी की जुएं ढूंढ़ते रहे।
पहले तो कोतवाल साहब काम करते रहे लेकिन जब ज्यादा समय हो गया तो उन्होंने बंदर को उतरने की गुजारिश की लेकिन बंदर कहां किसी की मानने वाला था। जब बंदर का मन भर गया तो वह कंधे से उतरा और कोतवाली परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गया।