यकीन नहीं होगा लेकिन रोज नहाने के भी नुकसान……
विदेश जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने एक शोध के दौरान रोज नहाने से शरीर को होने वाले नुकसान से आगाह किया है. शोधकर्ताओं ने कहा है कि हम यह अधिकांशतः देखते है कि कई लोग रोज अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए नहाते हैं।
मगर, एक नए अध्ययन से पता चला है कि रोज नहाना आपके लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना आप समझते हैं। इस दौरान इन शोधकर्ताओं ने यह पता किया है कि बार बार नहाने से हमारी त्वचा रूखी हो जाती है और उसमें दरारें आ जाती हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा है कि बार बार नहाने से हमारे शरीर में अन्य माइक्रोब्स हमारी त्वचा में प्रवेश कर जाते है. शोधकर्ताओं का कहना है कि हो सकता है रोज नहाने से हमारे शरीर की स्मेल भले ही समाप्त हो जाए, लेकिन इससे वह नेचुरल ऑयल भी बह जाता है, जो आपका शरीर पैदा करता है।