यहां जा रहे तो 19 सिगरेटों से ज्यादा भूलकर भी नहीं
कोलकाता टाइम्स :
अगर आप हांकांग जा रहे हैं और अपने साथ सिगरेट ले जा रहे हैं तो कम से कम सिगरेट ले जाने के लिए तैयार हो जाइये। हांकांग के नये नियम के मुताबिक जो लोग हांगकांग आने की तैयारी में हैं, उन्हें अपने साथ सिर्फ 19 सिगरेट लाने की अनुमति होगी। पहले वे अपने साथ 60 सिगरेट ला सकते थे। समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के मुताबिक सिगरेट की कम संख्या से जुड़ा नया नियम एक अगस्त से लागू हो चुका है। 19 से अधिक सिगरेट अपने साथ ले आने पर यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही कस्टम शुल्क चुकाना होगा। सरकार ने प्रति अतिरिक्त सिगरेट 3.2 युआन कस्टम शुल्क निर्धारित किया है। सरकार ने हांगकांग में ड्यूटी-फ्री सिगरेट की बिक्री में कमी लाने के मकसद से नया नियम बनाया है।