January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

एक वक्त ऐसा आया जब इस सुपरस्टार को अपने ही घर में चोरी-छिपे दाखिल होना पड़ा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मिताभ बच्चन ने कभी सोचा भी नहीं था कि किसी दिन उन्हें अपने ही घर में पीछे के दरवाजे से प्रवेश करना पड़ेगा। साल 2012 के पहले दिन मुंबई स्थित अमिताभ के घर जलसा के बाहर उनके प्रशंसक इतनी भारी तादाद में मौजूद थे कि उन्हें पिछले दरवाजे से अपने घर में प्रवेश करना पड़ा। अमिताभ के प्रशंसक अपने पसंदीदा नायक को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए इकट्ठे हुए थे। इससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, पूजा के बाद पूरा परिवार प्रतीक्षा से लौटा था और जो भी कार अंदर प्रवेश कर रही थी, उसे लोग पहचान कर चिल्ला रहे थे। वास्तव में मैंने तो पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश किया। दरअसल यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाने से सामने के दरवाजे से घर में प्रवेश मुश्किल था।

वैसे अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए घर से बाहर निकले थे। अमिताभ कहते हैं कि उन्होंने काफी समय बाद पूरा दिन परिवार के साथ गुजारा। उन्होंने लिखा, अभिषेक ने बरसों बाद एक पूरा दिन हमारे साथ गुजारा।

Related Posts