January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अपने लाडले को जानवर का दूध पिलाने से पहले इसे जरूर पढ़े !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दि आप घर में तैयार किया पशु दूध अपने लाडले को पिलाने जा रही है तो यह जरूर पढ़ ले। शिशु को माँ के दूध के आलावा कई अन्य पशुओं का दूध भी दिया जा सकता है जैसे कि गाय, भेड़, बकरी, भैंस, वसा युक्त दूध, वसर युक्त दूध का पॉउडर एवं इवापोरेटिड दूध।

वसा रहित दूध का प्रयोग शिशु आहार बनाने के लिए कभी नहीं करना चाहिए. छः महीने से छोटे शिशुओं को पशु दूध को पचाने में मुश्किल आ सकती है। ऐसी स्थिति में दूध को घर में बदलाव लाने के बाद ही शिशु को देना चाहिए. उबालने के बाद वसा युक्त दूध पर से मिलाई उतार लें. चीनी बाद में मिलाएँ।

जैसे- जैसे शिशु की उम्र बढ़ेगी शिशु का पचाना आसान हो जाएगा। पशु दूध में खनिज लवण जैसे कि लौह की कमी हो सकती है इसलिए शिशु को विटामिन और खनिज लवण सपलीमेंट दिये जा सकते हैं। चम्मच या कटोरी का प्रयोग करे क्योंकि बोतल से दूध पिलाने से संक्रमण की सम्भावना बढ़ जाती है।

Related Posts