दोस्ती के लिए किसी भी हद तक जा सकती है यह स्टार
एक पुरानी लोकोक्ति है कि दोस्ती में उतार-चढ़ाव आते रहते है और आपको अपने दोस्त को उंचाइयों पर देख खुद केपीछे होने का अफसोस नहीं करना चाहिए। अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल भी ऐसा ही मानती हैं।
असिन ने यूटीवी स्टार्स के शो सुपरस्टार सेंटा में दो दोस्तों का झगड़ा सुलझाते हुए खुलासा किया कि उनके नजदीकी दोस्त बॉलीवुड में उनकी सफलता से कभी-कभी असुरक्षा महसूस करते हैं। गजनी फिल्म की अभिनेत्री असिन के दोस्तों में छह-सात लड़कियों का समूह है। असिन के माता-पिता के लिए ये लड़कियां उनकी बेटियों की तरह हैं। वे एक-दूजे के काफी नजदीक हैं लेकिन अपनी फिल्मी प्रतिबद्धताओं के चलते असिन उनसे ज्यादा मुलाकातें नहीं कर पाती हैं और इस वजह से वे असुरक्षित महसूस करती हैं।
इस वजह से कई बार उनके बीच गलतफहमियां बन जाती हैं लेकिन असिन कहती हैं कि वह मामले के हाथ से निकलने से पहले ही मामला सुलझा लेती हैं। वह स्वीकार करती हैं कि कई बार तो उन्होंने खुद की कोई गलती न होने पर भी दोस्तों से माफी मांगी है। सुपरस्टार सेंटा का यह भाग रविवार को प्रसारित होगा।