November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

‘लाल निशान’ पर ‘लाल कप्तान’!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे थे पर फिल्म के आते ही लोगों ने ठुकरा दिया।   लगता है दर्शकों को इस फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद नहीं आई।  बात कर  कर रहे है बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान की। सैफ का एक अघोरी अवतार और जबरदस्त डायलॉग भी फिल्म को बचा नहीं पाई। ‘लाल कप्तान’को लोगों ने ‘लाल सिग्नल’ दिखा दिया। 

कल (18 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल कप्तान ‘ का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कुछ खास नहीं रहा। बता दें, नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानव विज, दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म के हाथ लगभग 50 लाख रुपये ही लगे। फिल्म की कहानी 1764 के बक्सर के युद्ध के 25 साल बाद 18वीं सदी के आखिरी समय तक की है। फिल्म कहानी को ठीक उसी समय से बुना गया है, जब अंग्रेज धीरे-धीरे भारत में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटे थे, जब मराठे, रुहेलखंडी और नवाब सारे आपस में लड़ रहे थे।

Related Posts