चप्पल सूंघकर ही चोरी करता है यह गिरोह, वजह है अजीब
कोलकाता टाइम्स :
ऐसा भी होता है क्या की कोई चप्पल का पसीना सूंघकर चोरी करे। नहीं न। लेकिन मुम्बई में एक चोर का गिरोह पकड़ाया गया है जोकि चप्पल का पसीना सूंघकर चोरी करता था। इन चोरो का चोरी करने का यह तरीका बड़ा ही अजीब है। ये चप्पल को सूंघकर तय करते थे की चोरी करना है या नही। दरअसल में जब ये चोर घर में घुसते थे तब बाहर पड़ी उस परिवार वाले लोगो में से किसी एक की चप्पल का पसीना सूंघकर अंदर जाते है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि चप्पले का पसीना सूंघकर इन्हें यह पता चलता था की परिवारवाले अभी आये है या पहले से घर में है। अगर चप्पल से बदबू आती रहती थी तो ये आरोपी समझ जाते थे कि लोग घर में अभी अभी आए है।
वे ऐसे घरो में चोरी नहीं करते जहां पर पसीने की बदबू आरही हो। वे उस घर में जाते है जहां पर पसीने की बदबू न आरही हो। ये लोग उन बिल्डिंगों में चोरिया करते थे जहां पर सिक्युरिट गार्ड्स नहीं होते या तो सीसीटीव कैमरा नहीं होता।