अपनी ही वायुसेना बेस तबाह कर अमेरिका ने तुर्की को दिया यह चेतवानी
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिकी सशस्त्र बलों ने उत्तरी सीरिया के अल-हसाका प्रांत में अपना बेस छोडऩे से पहले और सैनिकों को वहां से निकालने से पहले अपने ही एयर बेस को तबाह कर दिया। अगर विशेषज्ञों की मने तो अपना बेस उड़ाकर अमेरिका ने तुर्की को कोई खास चेतवानी दी है। साथ ही उनके चले जाने के बाद यह बेस इस्तेमाल लायक नहीं छोड़ा। सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी ने बताया कि अमेरिका ने ताल तम्र के शहर के पास ताल बडार बस्ती में परिवहन विमानों के लिए लैंडिंग सुविधाओं के साथ अपने सैन्य ठिकाने पर बमबारी की। इस इलाके में अमेरिकी समर्थित कुर्द बलों और तुर्की सेना के बीच लड़ाई चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना वर्तमान में अस-सबेह बांध के पास अल-हसकाह में एक और बेस छोडऩे की तैयारी कर रही है।
अमेरिका ने गत 7 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह पूर्वोत्तर सीरिया से अपने सैनिकों की वतन में वापसी करेगी। इसके दो दिनों के बाद तुर्की ने इस इलाके में सैन्य अभियान शुरू कर दिया था, ताकि वह इस इलाके को आतंकवादियों और अन्य कुर्द आतंकियों का सफाया कर सके। उस समय भी अमेरिका ने कहा था कि वह न तो तुर्की के अभियान का समर्थन करता है और न ही इसमें शामिल होगा। वहीं, आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ जंग में अमेरिका का साथ देने वाले कुर्दों को अकेला छोडऩे के सवाल पर राष्ट्रपति ट्रंप का कहना था कि अमेरिकी सरकार को आगे भी उनके साथ काम करने की उम्मीद है।