आफ्टर शेव के लिए बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल दूर करता है सारी अशुद्धियाँ
कोलकाता टाइम्स :
बेकिंग सोडा त्वचा की सारी अशुद्धियों को दूर करता है और इसे हमेशा तरोताजा बनाए रखता है। इससे आपकी त्वचा में चमक आती है और गुणवत्ता बढ़ती है। बेकिंग सोडा एक बेहतरीन प्राकृतिक तत्व है, जो आपकी त्वचा को अतिरिक्त कसावट और खुजली से बचाता है।
उदाहरण के तौर पर जब आप शेव करते हैं तो आपकी त्वचा कठोर लगती है और इसपर जलन भी होती है। अगर आप त्वचा के इस भाग पर बेकिंग सोडा का प्रयोग करें तो यह सामान्य और खुजली से रहित हो जाएगी। इसके लिए एक कप पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
एक बार जब सोडा पानी के साथ मिश्रित हो जाए तो इसे प्रभावित भागों पर अच्छे से लगाएं। इसे त्वचा पर कुछ समय के लिए रहने दें और इसके बाद हलके गर्म पानी से धो लें. बेकिंग सोडा शेव की हुई त्वचा की सुरक्षा करने में काफी कारगर साबित होता है और इससे त्वचा चिकनी और मुलायम बन जाती है।