है नंबर 1 नायिका पर बनना चाहती है खलनायिका
फिल्म सात खून माफ में अपने किरदार के लिए कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सकारात्मक की बजाय नकारात्मक किरदार करना ज्यादा पसंद हैं। इसके अलावा उनका मानना है कि बुरा होना भी अच्छी बात है।
सात खून माफ में अपनी भूमिका के लिए स्क्रीन अवार्ड जीत चुकी वाली प्रियंका ने कहा, मुझे नकारात्मक किरदार करना ज्यादा पसंद है। मैं समझती हूं कि इन किरदारों में ज्यादा मजा आता है। इससे पहले भी प्रियंका 2004 में रिलीज हुई फिल्म एतराज में अपने नकारात्मक किरदार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं।
पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका भूमिका का चयन करने में बहुत सतर्क रहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि एक छोटी सी भूमिका भी अपना प्रभाव छोड़ता है। प्रियंका ने कहा, मैं समझती हूं कि एक किरदार में उसकी सबसे महत्वपूर्ण चीज उसकी उपस्थिति है। वह व्यर्थ और निरर्थक महसूस नहीं होना चाहिए। अगर वह छोटा है, तो आपको उसे प्रभावी बनाना चाहिए। अगिन्पथ के अलावा प्रियंका तेरी मेरी कहानी, बर्फी और क्रिश-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।