इस सिगरेट को मुँह में दबाते ही कुछ ऐसा हुआ कि 6 दांत टूटे
कोलकाता टाइम्स :
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के करीब स्थित शहर बेकासी में एक व्यक्ति को जलती सिगरेट में विस्फोटक के कारण अपने छह दांत गंवाने पड़े। यही नहीं, विस्फोट के कारण उसका मुंह इतनी बुरी तरह चोटिल हुआ कि उसे ठीक करने के लिए 51 टांके भी लगाए गए। समाचार एजेंसी डीपीए ने समाचार पत्र ‘जकार्ता पोस्ट’ के हवाले से खबर दी है कि गुरुवार को सिगरेट पीते वक्त वह व्यक्ति मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा था। घटना में चोटिल व्यक्ति का नाम सुशांतो है और वह स्कूल के दिनों से ही सिगरेट का आदी है। सुशांतो ने बताया कि वह इस घटना के बाद बेहद डरा हुआ है और सिगरेट छोड़ने के बारे में सोच रहा है। सुशांतो का परिवार उस कंपनी से हर्जाना चाहता है, जिसके द्वारा बनायी सिगरेट सुशांतो पी रहा था। इस कंपनी का नाम-नोजोरोनो टोबैको इंडोनेशिया है। कंपनी ने कहा है कि उसके उत्पाद में किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं था। पुलिस अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।