January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

चालीस पैसे का सुपरमैन साढ़े सात करोड़ में बिका

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
सुपरमैन कॉमिक सीरिज़ की 1938 में लिखी गई पहली कॉमिक इंटरनेट पर साढ़े सात करोड़ रुपए में बिकी है। सुपरमैन पर जब यह पुस्तक लिखी गई थी तो इसकी क़ीमत थी मात्र एक सेंट यानी क़रीब चालीस पैसे। इस कॉमिक पुस्तक का नाम एक्शन कॉमिक्स नंबर वन है। यह कॉमिक पुस्तक एक व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को बेची है लेकिन दोनों ने अपने नाम नहीं बताए हैं। अमरीकी नीलामी वेबसाइट कॉमिक कनेक्ट के संयुक्त मालिक स्टीफन फिशलर का कहना था कि यह कॉमिक पुस्तकों में सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक थी।
इससे पहले 2009 में सुपरमैन की पहली कॉमिक पुस्तक क़रीब दो करोड़ रुपए में बिकी थी लेकिन उस प्रति काफ़ी ख़राब हालत में थी। फिशलर का कहना है कि एक्शन कॉमिक नंबर वन की ऑनलाइन बिक्री कुछ ही मिनटों में हो गई. उन्होंने बताया कि बेचने वाले व्यक्ति न्यूयॉर्क की जानी मानी हस्ती हैं और खरीदने वाले पहले भी इस सीरिज़ की कॉमिक्स खरीद चुके हैं. फिशलर बताते हैं।” एक्शन वन कॉमिक्स बेचने का मौका दो दशकों में एक बार ही मिलता है. यह मील के पत्थर जैसा मौका था। ‘ वो इस ख़रीब बिक्री से अचंभित भी दिखे।  वो कहते हैं, ” बहुत अद्भूत है एक ही पंक्ति में ये सोचना कि कॉमिक पुस्तक और साढ़े सात करोड़ रुपए.”” अभी भी दुनिया में एक्शन कॉमिक्स नंबर वन की क़रीब 100 प्रतियां हैं जिसमें से दो बेहतरीन स्थिति में बताई जाती हैं। इन्हीं में से एक अब बिकी है। इस कॉमिक्स के मुखपृष्ट पर सुपरमैन को एक कार हवा में फेंकते दिखाया गया है।

Related Posts