इन टूटी चीजों को घर में रखने से आती है बर्बादी
* टूटे बर्तन – शास्त्रों के अनुसार टूटे बर्तन घर में नही रखना चाहिए। इससे गलत प्रभाव पड़ता है।
* टूटा हुआ पलंग – कहा जता है कि वास्तु के हिसाब से इससे वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
* रुकी हुई घड़ी – बंद घड़ी को घर में रखने से उन्नति भी रूकती है।
* टूटा हुआ शीशा या आईना – टुटा शीश घर में रखने से घर में नकारात्मकता आती है जिससे घर के सदस्यों में तनाव उत्पन्न होता है।
* टूटा हुआ दरवाजा – घर का मुख्य दरवाजा अगर टुटा है तो इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है।