July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

अब ब्रश करते हुए बनाइये अपने मुंह का वीडियो

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

धिकतर लोग तो अब भी मैन्युअल टूथब्रश का ही इस्तेमाल करते है। कुछ लोग अगर स्मार्ट टूथब्रश के बारे में जानते भी होंगे तो ऐसे टूथब्रश के बारे में जो ऐप से कनेक्ट हो। पर अमेरिका कि एक स्टार्ट अप कंपनी Onvi एक क्रांतिकारी टूथब्रश लेकर आई है.

अमरीकी डेंटल एसोसिएशन ने मैन्युअल टूथब्रश की जगह इलेक्ट्रिक टूथब्रश के उपयोग पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर Onvi कंपनी एक प्रोफिक्स स्मार्ट वीडियो टूथब्रश लायी है जो अपके मूह के अंदर की लाइव वीडियो को अपके फ़ोन पर शो करेगा। जिसे देखकर आप और अच्छी तरह से अपना मुंह साफ़ कर पाएंगे।

इस प्रोफिक्स टूथब्रश में कई अन्य ख़ास फीचर्स भी शामिल किए गए है। जिनमे छोटी लाइट,1080 पिक्सल रेसोलुशन की वीडियो वाला HD कैमरा,10 मेगापिक्सल की स्टिल फोटो क्लिक कैपेसिटी, 4 इंटरचेंजेबल अटैचमेंट्स (जिनमे  ब्रश, प्रोफी कप, रबर पीकिंग टिप और टाइनी मिरर आदि मौजूद होंगे। ) जैसे ख़ास फीचर्स शामिल किए गए है. इस प्रोफिक्स टूथब्रश की कीमत कंपनी ने $400 (लगभग 26787 रुपए) रखी है।

Related Posts