July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

शाकिब पर बैन पर बोली शेख हसीना ‘उन्हें है गलती का एहसास’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ईसीसी द्वारा दो साल का प्रतिबन्ध झेल रहे बांग्लादेश के क्रिकेटर को अपने देश  प्रधानमंत्री का साथ मिला है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने गलती की है और इसका उन्हें एहसास भी है। हसीना ने कहा कि शाकिब ने बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी छिपाकर गलती की। जानकारी छिपाने के कारण ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया।

एक बांग्लादेशी न्यूज चैनल को हसीना ने बताया, “यह साफ है कि शाकिब ने गलती की और उन्हें इस बात का एहसास है। आईसीसी के निर्णय के बारे में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उनके साथ है।” शाकिब ने भी भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार किया।

आईसीसी के फैसले को मानते हुए शाकिब ने कहा था, “मुझे स्पष्ट रूप से बहुत दुख है कि जिस खेल से मैं बहुत प्यार करता हूं, उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन आईसीसी को इसके बारे में नहीं बताने के लिए मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं।”

Related Posts