यूँ प्याज और दालों की बढ़ती कीमतों को रोकेगी मोदी सरकार
कोलकाता टाइम्स :
प्याज और दालों की कीमतों में पिछले महीने काफी तेजी आई थी जिसको लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। प्याज की नई खेप आने के बावजूद इसके दाम में कमी नहीं आ रही थी। दिल्ली में अभी भी प्याज 50 से 60 रु प्रति किलो तक बिक रही है। इसे देखते हुए सरकार ने अपने स्तर पर प्याज की बिक्री शुरू की है और ये आगे भी जारी रहेगी।
केंद्र सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए NAFED को बफर स्टॉक से प्याज और दालों की सप्लाई जारी करने का निर्देश दिया है। देश में प्याज-दाल की कीमतों और उपलब्धता के साथ-साथ सरकार के बफर स्टॉक की समीक्षा के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, NAFED, मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार, दिल्ली सरकार क प्रतिनिधि और उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।