June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बदल गया आतंक का चेहरा, अबु इब्राहिम बना इस्लामिक स्टेट का नया लीडर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

तंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने लीडर अबु बक्र अल-बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए नए चीफ की घोषणा कर दी है। अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को आईएस का नया चीफ बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकरोधी अभियान में बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी। उन्होंने देश के नाम संबोधन में कहा था कि बगदादी कायर था और कुत्तों की मौत मरा।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के नए प्रवक्ता अबु हमजा अल-कुरैशी ने गुरुवार को ऑडियो स्टेटमेंट जारी कर बगदादी के मरने की पुष्टि की। प्रवक्ता ने बगदादी के बाद आईएस के दूसरे नंबर के लीडर अबु अल-हसन अल-मुहाजिर के मारे जाने की बात भी कबूली। हालांकि, उसने अमेरिका को धमकाते हुए कहा, खुशी मत मनाओ।

उधर, अमेरिकी सेना ने पुष्टि की कि बगदादी को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत समुद्र में दफना दिया गया। इसके साथ ही सैनिकों के रेड करते हुए एक विडियो फुटेज और कुछ फोटो भी जारी किए गए।

Related Posts