अब टांकें नहीं घाव ठीक करेगा खुद टूटने वाला डबल साइडेट टेप
कोलकाता टाइम्स :
आमतौर पर सर्जरी के बाद घाव और कट्स को सिलने के लिए मेडिकल सूचर या टांकों का उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार इनके कारण शरीर के अंदर के नाजुक बायॉलजिकल टिश्यूज को नुकसान पहुंच जाता है और वे टिश्यूज या तो पक जाते हैं या उनमें कोई और समस्या हो जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए MIT के सायंटिस्ट्स ने एक नई तकनीक इजात की है। उम्मीद की जा रही है कि यह नया तरीका कहीं बेहतर रिजल्ट देनेवाला साबित होगा। इस तकनीक को डबल साइडेट टेप की फॉर्म में डिवेलप किया गया है।
इस तकनीक के तहत सर्जरी के लिए डिवेलप किया गया टेप कई छोटे-छोटे पीसेज में काटकर स्किन की दोनों सतहों के बीच इस तरह फिक्स कर दिया जाएगा कि कट वाले स्पेस में दोनों तरफ की स्किन सही तरीके से जुड़ सके। इस दौरान स्किन की इन दोनों सरफेस को टेप की मदद से एक साथ दबा दिया जाएगा, जब तक कि हीलिंग प्रॉसेस पूरी नहीं हो जाती।
इस टेप को बनाने के लिए जिलेटिन या चिटोसन की एक पट्टी के रूप में तैयार किया गया है और ये दोनों ही एलिमेंट टूटकर आराम से बॉडी के अंदर टूटकर मिक्सअप हो जाते हैं। खास बात यह है कि यह टेप अपना काम पूरा करने के बाद ही टूटता है।