January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

सावधान भूलकर भी इस फ्लेवर की ई सिगरेट कभी नहीं 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चेरी फ्लेवर वाली ई-सिगरेट में हानिकारक श्वसन रसायन के उच्च स्तर की जानकारी मिली है। बेंजलडीहाइड नामक इस रसायन के द्वारा ई-सिगरेट उपयोगकर्ताओं को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। 

शोधार्थियों के अनुसार, कई अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर वाले निकोटीन उत्पादों के वाष्प में श्वसन संबंधी जलन उत्पन्न करने वाले बेंजलडीहाइड रसायन की पुष्टि हुई है. वहीं चेरी फ्लेवर वाली ई- सिगरेट में इसकी उच्च मात्रा मिली है।  बेंजलडीहाइड एक यौगिक है जो कई खाद्य और सौंदर्य उत्पादों में प्रयुक्त होता है।

ई-सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यह उत्पाद उन पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं। अगर ई-सिगरेट का सेवन करते समय उन्हें गले में जलन, खांसी या खराश महसूस होती है तो बेहतर है कि वह इसे गंभीरता से लेकर चिकित्सीय परामर्श लें।

Related Posts