January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अब निमोनिया पास भी नहीं भटकेगा,अपनाए यह उपाय

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मौसम बदलने वाला है और अक्सर बदलते मौसम में निमोनियां होना आम बात है लेकिन निमोनिया आम नहीं है इसे ज्यादा दिनों तक बढ़ने ना दे, वरना यह हमें तकलीफ दे सकता है, तो आइये जानते है निमोनियां से बचने के उपाय,कुछ घरेलु असरदार नुस्खे।

1. एक टेबलस्पून सेम के बीज, तिल और शहद मिलाएँ, इसमें एक चुटकी नमक डालें और पानी मिलाएँ। इसका दिन में दो बार सेवन करें। इससे सूजन कम होती है।

2. दो टी स्पून मेथी पाउडर में एक कप ब्लैक टी मिलाएँ। यदि आवश्यक हो तो चीनी भी मिलाएँ और दिन में एक बार पियें। इससे निमोनिया दूर होगा।

3. तुलसी की कुछ पत्तियाँ लें, इन्हें मसलकर इनका रस निकाल लें। इसमें थोड़ी काली मिर्च मिलाएँ और 6 घंटे में एक बार पियें। यह भी निमोनिया में कारगर है।

4. पुदीने की कुछ पत्तियाँ लें, इन्हें मसलकर रस निकाल लें। इसमें एक टेबल स्पून शहद मिला लें और दो-तीन घंटों के अंतराल से लें।

5. खाने में त्रिफला और अश्वगंधा के साथ थोड़ी अदरक और इलायची मिलाने से भी निमोनिया का इलाज होता है।

6. लहसुन से शरीर का तापमान कम होता है और यह निमोनिया में प्रभावी है। लहसुन की कुछ पोथियां लें और मसलकर इनका पेस्ट बना लें। इसे छाती पर मसलें।

Related Posts